दो बाइक सवारों की हुई टक्कर दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, रेफर
(दुद्धी सोनभद्र )विंधमगंज थाना क्षेत्र के ग्राम घिवही में पोस्ट ऑफिस के पास शाम लगभग 5:30 बजे दो बाइक सवारो की जोरदार टक्कर हो गई ,जिससे दोनों बाइक पर सवार तीन युवक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए ,जिन्हें राहगीरों द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी इलाज के लिए भेजा गया ,जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक द्वारा तीनों युवको का इलाज कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया,

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार युवक संतोष कुमार 22 वर्ष पुत्र रमेश यादव निवासी घिवही ,जोरूखाड से अपने घर के पास पहुंचकर सड़क पर किनारे बाइक खड़ा ही कर रहा था, कि तेज रफ्तार में आ रहे दूसरे बाइक सवार दो दो युवक मुकेश कुमार 28 वर्ष पुत्र कुबेर निवासी रोरवा थाना एवं प्रदीप कुमार 21 वर्ष पुत्र मुन्नू जो मुकेश का चाचा है ,दोनों अपने फुलवार निवासी रिश्तेदार के घर से रोरवा कोन के लिए जा रहे थे , कि सड़क किनारे खड़े संतोष को जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसके पैर में गंभीर चोटे आई वहीं दोनों बाइक सवारों को भी गंभीर चोटे लगी है जिन्हें दुद्धी अस्पताल लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए चिकित्सक द्वारा रेफर कर दिया गया, वही दुर्घटना की जानकारी होते ही दुर्घटना स्थल पर पहुंची विंडमगंज पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए सभी घायलों का हाल जाना एवं अग्रिम करवाई में जुट गई |


