बिना किसी प्रकार की जानकारी के आरोप लगाने वाले पर हो मुकदमा दर्ज
– बाबा भूतेश्वर दरबार को बदनाम करने की साजिश,समिति ने उठाई कड़ी आपत्ति
सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।बाबा भूतेश्वर दरबार महारुद्र सेवा समिति ने एक गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सुदर्शन न्यूज़ चैनल के एक रिपोर्टर द्वारा मंदिर के प्रबंधक रामआश्रय बिंद एवं अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह पर झूठे आरोप लगाते हुए भ्रामक वीडियो प्रसारित किया गया है। समिति का कहना है कि यह समाचार पूरी तरह से निराधार एवं तथ्यों से परे है, जिसका उद्देश्य सिर्फ मंदिर और उसकी गरिमा को बदनाम करना है। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि चकिया चंदौली से आने वाले भक्तों द्वारा ग्राम परसौटी रामगढ़ क्षेत्र के रहने वाले दयाशंकर पांडे, जो स्वयं को “लहरी भगवान” कहलाते हैं, जो अघोर पंथ से हैं मांस मदिरा दोनों सेवन किया करते हैं लहरी बाबा का जबकि समाधि रावटसगंज में दंडित बाबा के बगल में वर्षों पहले हो चुका है बाबा भूतेश्वर दरबार मंदिर परिसर में नियमित रूप से मदिरा का सेवन करते हैं। उनके अनुयायी भी मदिरा को “प्रसाद” बताकर उसका सेवन करते हैं। इस कृत्य से मंदिर की पवित्रता आहत हो रही है।

समिति का कहना है कि यह पूरा षड्यंत्र कुछ पूर्व कथित पदाधिकारियों और ओबरा के अलावा दूर से आने जाने वाले भक्तों के द्वारा मिलकर रचा जा रहा है, ताकि मंदिर को कलंकित किया जा सके और प्रबंधक की छवि धूमिल की जा सके। जबकि यह प्रबंधक पिछले 25 वर्षों से निस्वार्थ भाव से मंदिर की देखरेख कर रहे हैं। वह एक वरिष्ठ पत्रकार भी हैं समिति के पदाधिकारी एवं प्रबंधक ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति धार्मिक स्थलों को बदनाम करने का दुस्साहस न कर सके।


