विंढमगंज में सड़क हादसा, परिवार सुरक्षित बचा

0

विंढमगंज। शुक्रवार शाम करीब 6 बजे मुख्य बाजार, ईटा मंडी के सामने एक सड़क हादसा हुआ। सुनील कुमार भुईया अपनी पत्नी मिलो देवी और दो छोटे बच्चों के साथ एनएच-39 पर ससुराल जा रहे थे। तभी उनकी होंडा साइन एसपी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर गिर गई। गाड़ी पर बैठे दोनों बच्चे, जिनकी उम्र लगभग 1 माह और 2 वर्ष है, डर गए लेकिन गंभीर चोट से बच गए हादसे को देखकर पास में मौजूद समाजसेवी शाहरुख खान तुरंत मदद के लिए आगे आए।

 

उन्होंने घायलों को नजदीकी डॉक्टर श्रवण के क्लिनिक में पहुँचाया, जहाँ सभी का प्राथमिक इलाज किया गया। डॉक्टर ने बताया कि समय पर इलाज मिलने से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
घटना के बाद सुनील कुमार ने माना कि उन्होंने शराब पी रखी थी। उन्होंने कहा कि नशे के कारण गाड़ी से संतुलन बिगड़ा और यह हादसा हो गया। उन्होंने वादा किया कि अब कभी शराब नहीं पीएंगे।

समाजसेवी  शाहरुख ख़ान )

ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में ज्यादातर सड़क दुर्घटनाएँ नशे में गाड़ी चलाने की वजह से होती हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि नशे की हालत में कभी वाहन न चलाएँ।

लोगों ने समाजसेवी शाहरुख खान की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि अगर समय पर उन्होंने मदद न की होती, तो परिवार पर बड़ी मुसीबत आ सकती थी।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here