विकाश रघुवंशी की कलम ने रचा इतिहास, RNI/PRGI पंजीकरण से क्षेत्र में खुशी

0

विकाश रघुवंशी की कलम ने रचा इतिहास, RNI/PRGI पंजीकरण से क्षेत्र में खुशी |
कचनरवा/कोन (सोनभद्र)। कचनरवा निवासी विकाश रघुवंशी को RNI (Registrar of Newspapers for India) और PRGI (Press Registrar General of India) से अख़बार का Approval प्राप्त होने पर पूरे क्षेत्र में खुशी और गर्व की लहर दौड़ गई।

विकास रघुवंशी ने करीब छह वर्ष पूर्व “डिजिटल भारत न्यूज़ पोर्टल” की स्थापना की थी, जिसने अल्प समय में ही निष्पक्ष पत्रकारिता और सामाजिक सरोकारों के माध्यम से अपनी विशिष्ट पहचान बना ली। अब आरएनआई पंजीकरण मिलने के बाद इसका प्रिंट संस्करण “रघुवंशी वाइसहब” अख़बार के रूप में प्रकाशित होगा, जो क्षेत्र की समस्याओं को निडरता से सामने लाने और राष्ट्रहित में सार्थक योगदान देने के लिए समर्पित रहेगा।

विकाश रघुवंशी ने अपनी इस उपलब्धि पर कहा कि – “यह सफलता आसान नहीं थी। छोटे से गाँव और कोन थाना क्षेत्र से होने के बावजूद मैंने हिम्मत नहीं हारी। वर्षों की कड़ी मेहनत और संघर्ष के बाद आज मेरा सपना साकार हुआ है।”

उनकी इस सफलता पर सहयोगी– ओमप्रकाश रावत, अजय गुप्ता, चंद्रशेखर प्रसाद सहित क्षेत्र के अनेक पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व बुद्धिजीवियों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

यह उपलब्धि न केवल विकाश रघुवंशी के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण है। हम सभी उनके उज्ज्वल भविष्य और अख़बार की सफलता की मंगलकामना करते हैं।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here