कपड़ा व्यवसायी के घर से लाखों की नकदी व जेवरात चोरी, पुलिस जांच में जुटी |

0

कपड़ा व्यवसायी के घर से लाखों की नकदी व जेवरात चोरी, पुलिस जांच में जुटी |

दुद्धी। कस्बे के वार्ड नंबर 5 में बीती रात चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए लाखों की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार, कस्बे के प्रतिष्ठित कपड़ा व बीड़ी व्यवसायी मुहम्मद आलम अपने परिवार के साथ रांची में बच्चों से मिलने गए थे। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे जब उनका एक कर्मचारी घर में बने गोदाम से बीड़ी लेने पहुंचा तो उसने कमरों के ताले टूटे देख घटना की सूचना मालिक को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू कर दी।

व्यवसायी आलम ने फोन पर बताया कि चोर घर की बाउंड्रीवॉल फांदकर भीतर घुसे और इत्मीनान से ताले तोड़कर लाखों की चोरी को अंजाम दिया। उन्होंने आशंका जताई कि करीब 11 लाख रुपये नकद और 25 से 30 लाख रुपये के जेवरात चोरी हुए हैं। फिलहाल वे घर लौट रहे हैं और पहुंचकर पुलिस को लिखित तहरीर देंगे।

प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी पीड़ित से फोन पर प्राप्त होते ही पुलिस जांच में जुट गई है। तहरीर मिलने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here