सोनभद्र में गूंजे पुलिस के गोलियों की आवाज शंभू हत्याकांड का 25 हजार का इनामी गुड्डू “हाफ एनकाउंटर” में ढेर!

0

सोनभद्र में गूंजे पुलिस के गोलियों की आवाज शंभू हत्याकांड का 25 हजार का इनामी गुड्डू “हाफ एनकाउंटर” में ढेर!

दुद्धी-(सोनभद्र)। सोनभद्र दुद्धी की सरज़मीं पर आज शनिवार की तड़के गोलियों की आवाज़ से गूंज उठी,थाना दुद्धी, म्योरपुर और विण्ढमगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शंभू खरवार हत्याकांड का खूंखार आरोपी और 25,000 रुपये का इनामी गुड्डू मिस्त्री उर्फ जाहिद पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया।

कैसे हुआ पुलिस एवं हत्या के आरोपी में मुठभेड़?

9 अगस्त 2025 की सुबह लगभग 5:45 बजे मुखबिर से खबर आई कि आरोपी कनहर नदी घाटी, शमशान घाट जाने वाले मार्ग ग्राम जाबर शाह पुर के पास छिपा है। पुलिस टीमों ने घेराबंदी की, लेकिन पुलिस को देखते ही जाहिद ऊर्फ गुड्डू ने भागने की कोशिश की और जानलेवा फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और सटीक निशाना साधते हुए गोली उसके बाएं पैर में मारी।

क्यों था इतना खतरनाक?

7 अगस्त को दिनदहाड़े, ग्राम बाघाडू के पास, गुड्डू ने धारदार हथियार से शंभू खरवार पुत्र लखपत की गला रेतकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद से ही वह फरार था और इलाके में दहशत का माहौल था।

बरामद हथियार

पुलिस ने गुड्डू के पास से 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है।

गिरफ्तार आरोपी

गुड्डू मिस्त्री उर्फ जाहिद, पुत्र नजीर, निवासी ग्राम खजूरी, थाना दुद्धी, उम्र करीब 41 वर्ष।

पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश राय के ऑपरेशन में शामिल जाबांज़ पुलिस अधिकारी,

प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह (थाना दुद्धी)

प्रभारी निरीक्षक शेषनाथ पाल (थाना विण्ढमगंज)

थानाध्यक्ष कमल नयन दूबे (थाना म्योरपुर)

इस मुठभेड़ के बाद इलाके में राहत की सांस है और पुलिस की इस कार्रवाई की चारों ओर चर्चा हो रही है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here