सोनभद्र पुलिस मुठभेड़: शम्भू हत्याकांड का 25 हज़ार का इनामी आरोपी घायल |
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के कनहर नदी श्मशान घाट मार्ग पर पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 25 हज़ार रुपये का इनामी आरोपी जाहिद उर्फ गुड्डू के दाहिने पैर में गोली लगी। आरोपी को दुद्धी सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।

जाहिद पर आरोप है कि 7 अगस्त को उसने मजदूर शम्भू खरवार की चाकू मारकर और गला रेतकर हत्या की थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की और मुठभेड़ में आरोपी को पकड़ लिया।
इस कार्रवाई में सीओ राजेश राय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, विण्ढमगंज थाना प्रभारी शेषनाथ पाल, म्योरपुर थाना प्रभारी कमल नयन दुबे, दुद्धी कस्बा इंचार्ज जयशंकर राय समेत पुलिस टीम शामिल रही।


