ब्रेकिंग न्यूज़: सुनसान जंगल में मजदूर पर जानलेवा हमला! गर्दन पर चाकू से वार कर फरार हुआ राजमिस्त्री |
दुद्धी (सोनभद्र)। सोनभद्र जिले के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र से गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक राजमिस्त्री ने मजदूर को सुनसान इलाके में बुलाकर उसकी गर्दन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई, ग्रामीणों में खौफ और गुस्सा व्याप्त है।

🔹जंगल में ले जाकर गर्दन पर हमला, खून से लथपथ मजदूर तड़पता रहा
घटना सिधवा डामर – बघाडू गांव की है, जहां गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे खजुरी निवासी राजमिस्त्री गुड्डू (पुत्र नज़ीर) ने मजदूर शंभू पुत्र लखपत (उम्र 42 वर्ष) निवासी भीसूर (हाल पता पुनर्वास कॉलोनी अमवार) को फोन कर मिलने बुलाया।
शंभू जैसे ही साइकिल से मिलने गया, गुड्डू ने उसे सुनसान इलाके में ले जाकर चाकू से उसकी गर्दन पर वार कर दिया और उसे मौत के हवाले छोड़कर भाग गया। लहूलुहान अवस्था में शंभू किसी तरह घिसटते हुए कुछ दूर आया और गिरते-पड़ते परिजनों को सूचना दी।
🔹मौके पर मची अफरा-तफरी, पुलिस और एंबुलेंस ने पहुंचाया अस्पताल
परिजनों और ग्रामीणों ने जब उसे खून से लथपथ हालत में देखा तो उनके होश उड़ गए। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सिंह और चौकी प्रभारी मक्खन लाल राम पहुंचे। 108 एंबुलेंस से शंभू को सीएचसी दुद्धी लाया गया, जहां डॉक्टर विनोद सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
🔹आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस, इलाके में दहशत
घायल की बेटी सोनी ने बताया कि गुड्डू पहले से ही उसके पिता से संपर्क में था। उसने सोच-समझकर साजिश रची और सुनसान इलाके में ले जाकर हमला किया। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और टीमें उसकी गिरफ्तारी में लगी हुई हैं।
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने सख्त लहजे में कहा —
“हमारे क्षेत्र में इस तरह के जघन्य अपराध करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। आरोपी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उसकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी और उस पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।”
📌 ये सवाल बना चर्चा का विषय:
क्या यह हमला पूर्व नियोजित हत्या का प्रयास था?
हमलावर और पीड़ित के बीच क्या था पुराना विवाद?
आरोपी की गिरफ्तारी कब होगी?
👉 पुलिस पर अब बड़ा दबाव है कि वह जल्द से जल्द आरोपी को पकड़कर इस खौफनाक वारदात से पर्दा हटाए।


