दबंगों से परेशान परिवार डीएम से मिला, शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग उठाई
– वारिश का पानी घर में घुसा,पानी निकासी का प्रबंध नहीं हुआ तो कच्चा घर हो सकता है धराशायी
– घोरावल तहसील क्षेत्र के तेन्दुहार गांव का मामला
सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
सोनभद्र। दबंगों से परेशान होकर घोरावल तहसील क्षेत्र के तेन्दुहार गांव निवासी एक गरीब परिवार बुधवार को कलेक्ट्रेट में डीएम बीएन सिंह से मुलाकात कर आपबीती बताकर आवश्यक कार्रवाई की मांग उठाई।दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में पार्वती पत्नी खजांची, छोटे पुत्र विश्वनाथ, खजांची पुत्र छोटे व रामनिहोर पुत्र खजांची निवासीगण ग्राम तेन्दुहार, थाना व तहसील घोरावल, जिला सोनभद्र ने अवगत कराया है कि वह मल्लाह केवट जाति के गरीब व शांतिप्रिय व्यक्ति हैं। छोटे पुत्र विश्वनाथ की आराजी नम्बर 481 क रकबा 0.6960 हेक्टेयर संक्रमणीय भूमिधर वाली भूमि है। जिसे हड़पने के लिए गांव के दबंग एवं सरहंग चंद्र बहादुर, कमलेश, सुभाष, रमेश,तीरथ, कयर, भीखम समेत अन्य कई लोग एक राय होकर तहसील व पुलिस प्रशासन को अपने साजिश में लेकर नाजायज दबाव बनाकर गांव से भगाने की फिराक में हैं। उक्त आराजी में चेकडैम बनवा दिए जाने से बारिश का पानी भर गया है।

कच्चा खपरैल का घर है जिसमें वारिश का पानी भर गया है। अगर शीघ्र जल निकासी की व्यवस्था नहीं कराई जाती तो किसी भी दिन घर धराशायी हो जाएगा। जबकि इस संदर्भ में 3 अगस्त को मोबाइल के जरिए एसडीएम घोरावल, डीएम सोनभद्र व एसपी सोनभद्र को सूचना देकर पानी निकालने के लिए मांग किया गया था, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। दबंग लोग हैंडपंप से पानी भी नहीं भरने दे रहे हैं। आए दिन गाली देकर मारने पीटने की धमकी दी जाती है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर भी किया गया है।


