कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय 5 अगस्त को रहेंगे बंद – बीएसए सोनभद्र |
सोनभद्र – भारी बारिश और जल जमाव को देखते हुए जिला अधिकारी के निर्देशानुसार दिनांक 5 अगस्त 2025 (मंगलवार) को कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई एवं अन्य बोर्ड के विद्यालय बंद रहेंगे।

यह आदेश छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है।
शिक्षक, शिक्षा मित्र व अनुदेशक घर से ही डीबीटी, यू-डायस सहित अन्य विभागीय कार्यों का संपादन करेंगे।
इस संबंध में जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री मुकुल आनंद पांडे द्वारा दी गई।


