किराया वसूली हेतु कैंप में चार लाख रुपए वसूली हुई

0
Oplus_131072

किराया वसूली हेतु कैंप में चार लाख रुपए वसूली हुई

– गैर निगमीय आवंटन किए गए आवास में रह रहे लोगों से किराया वसूली कैंप कार्यक्रम

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र । उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के परिसर में रह रहे गैर निगमिय आवंटन किए गए रूम में रह रहे लोगों से किराया वसूली हेतु कैंप का आयोजन -1 अगस्त से 2 अगस्त 2025 तक वी. आई. पी. गेस्ट हाउस में सीजीएम ओबरा के आदेशानुसार व अधीक्षक अभियंता इंजीनियर अजय कुमार राय के कुशल निर्देशन में किराया वसूली का कार्य किया गया।

Oplus_131072

जिसमें लगभग 4 लाख रुपए टोटल बकाया की वसूली की गई वसूली के कार्य स्थल पर सिविल के समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे। इं. सदानंद यादव अधिशासी अभियंता, इं. अखिलेश कुमार सहायक अभियंता, इं. शेषनाथ यादव अवर अभियंता ,इं. रविंद्र कुमार सहायक अभियंता, उमेश सिंह, अमर सिंह, हरेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here