साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत म्योरपुर पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक |

0

साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत म्योरपुर पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक |

म्योरपुर, सोनभद्र – आज दिनांक 31 जुलाई 2025 को माँ महा मैत्रायणी योगिनी इंटर कॉलेज, म्योरपुर में साइबर जागरूकता अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान के अंतर्गत थाना म्योरपुर पुलिस टीम द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं तथा ऑनलाइन सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं के बारे में जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को निम्न बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई:

सोशल मीडिया हैकिंग

ओटीपी फ्रॉड

फिशिंग और फर्जी लिंक

साइबर बुलिंग

फेक आईडी

अश्लील सामग्री का प्रसारण इत्यादि

पुलिस टीम ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन सुरक्षित रहने की उपयोगी युक्तियाँ बताई और डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर सतर्कता बरतने के उपाय विस्तारपूर्वक समझाए।

छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गए विभिन्न तकनीकी व कानूनी प्रश्नों के उत्तर शांति एवं धैर्यपूर्वक दिए गए और उन्हें संतुष्ट किया गया। बालिकाओं को विशेष रूप से महिला संबंधी साइबर अपराधों की पहचान व उनसे बचाव के प्रभावी तरीकों की जानकारी दी गई।

🔒 महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर:

• महिला हेल्पलाइन: ☎️ 1090

• चाइल्ड हेल्पलाइन: ☎️ 1098

• आपातकालीन सेवा: ☎️ 112

• साइबर अपराध शिकायत: ☎️ 1930

• साइबर पोर्टल: 🌐 www.cybercrime.gov.in

थाना म्योरपुर की यह पहल युवा वर्ग को साइबर अपराधों के प्रति सजग करने, सुरक्षित डिजिटल व्यवहार को अपनाने एवं समाज में साइबर अपराध के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने की दिशा में एक अत्यंत सराहनीय प्रयास है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here