विद्युत करंट की चपेट में आए पति-पत्नी, अस्पताल में भर्ती |

0

विद्युत करंट की चपेट में आए पति-पत्नी, अस्पताल में भर्ती |

📍 दुद्धी (सोनभद्र), कादल गांव

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कादल में बुधवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी बिजली के करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोहित कुमार (28 वर्ष) पुत्र अवधेश कुमार एवं उनकी धर्मपत्नी दुर्गावती देवी (25 वर्ष) घर के बाहर विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर उसे जांचने निकले थे। रोहित ने बताया कि दोपहर करीब 4 बजे वह यह देखने गया कि बिजली क्यों नहीं आ रही है, तभी घर के पास एलटी लाइन का टूटा तार जमीन पर गिरा पड़ा था, जिसे छूते ही वह करंट की चपेट में आ गया।

अपने पति को छटपटाते देख दुर्गावती देवी उसे बचाने दौड़ीं, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आकर बेहोश हो गईं।

परिजनों द्वारा दोनों को तत्काल निजी वाहन से सीएचसी दुद्धी लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. वरुणा निधि द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया। डॉक्टर ने बताया कि दोनों की हालत खतरे से बाहर है और उपचार जारी है।

इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर और असुरक्षित विद्युत व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से मांग की है कि कादल गांव में खराब तारों और पोल की मरम्मत जल्द की जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here