विंढमगंज में पारंपरिक दंगल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, पहलवानों के दांव-पेंच देख झूम उठे दर्शक |
संवाददाता – अजय गुप्ता | विंढमगंज (सोनभद्र), 29 जुलाई:
स्थानीय थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक महावीर मंदिर प्रांगण में सोमवार को पारंपरिक दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह आयोजन मंदिर के प्रधान पुजारी आनंद कुमार द्विवेदी तथा मंदिर समिति के तत्वावधान में और क्षेत्रीय जनसहयोग से संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार व शंखनाद के साथ हुई। प्रधान पुजारी ने अखाड़े की विधिवत पूजा और महावीर ध्वज का पूजन-अर्चन कर दंगल का शुभारंभ किया। गगनभेदी शंखनाद के साथ दंगल की औपचारिक शुरुआत होते ही माहौल में रोमांच भर गया।
प्रतियोगिता में आसपास के गांवों से आए नामचीन पहलवानों के साथ-साथ युवा एवं बाल पहलवानों ने भी अपने दमदार दांव-पेंच से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रोमांचक मुकाबलों के दौरान दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से अखाड़ा बार-बार गूंज उठा।
विजयी पहलवानों को आयोजन समिति द्वारा नकद पुरस्कार एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, विशिष्ट अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों को अंगवस्त्र प्रदान कर आदरपूर्वक सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन नंदकिशोर गुप्ता ने किया, जिनकी ओजस्वी प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा।
दंगल के समापन पर श्रद्धालुओं एवं उपस्थित जनों को चना, किशमिश एवं प्रसाद वितरित किया गया।
इस भव्य आयोजन के साक्षी बने हजारों दर्शकों के मध्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
बद्रीनाथ केसरी, सोना साधु, एडवोकेट राकेश कुमार (सचिव, बार एसोसिएशन), संजीत गुप्ता, मनीष मद्धेशिया, संजय कुशवाहा, कार्तिक चंद्रवंशी, अशोक जायसवाल, विनोद गॉड (जिला उपाध्यक्ष, भाजपा एससी/एसटी मोर्चा), सोनू कुशवाहा, उपेंद्र कुमार पासवान, गुड्डू कुशवाहा, पप्पू पासवान, उदय जायसवाल, अविनाश अग्रवाल, राजेंद्र केसरी सहित क्षेत्र के कई अन्य सम्मानित व्यक्ति।
ग्रामीण खेल संस्कृति को जीवंत बनाए रखने वाला यह आयोजन सामाजिक समरसता, परंपरा और खेल भावना का अनुपम उदाहरण बनकर सामने आया।


