दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए चेयरमैन ने दुद्धी रेलवे स्टेशन को सौंपी व्हीलचेयर |
दुद्धी (सोनभद्र): दिव्यांगजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन ने मंगलवार को दुद्धी रेलवे स्टेशन को एक आधुनिक व्हीलचेयर भेंट की। यह पहल उन यात्रियों के लिए राहत लेकर आई है, जिन्हें अब तक प्लेटफार्म पर पहुंचने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।

स्टेशन मास्टर शैलेश कुमार ने बताया कि दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए व्हीलचेयर की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। रेलवे स्टेशन प्रशासन द्वारा नगर चेयरमैन से इस बाबत मांग की गई थी, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चेयरमैन ने सुविधा सम्पन्न व्हीलचेयर उपलब्ध कराई।
चेयरमैन कमलेश मोहन ने कहा, “दुद्धी रेलवे स्टेशन अपनी प्राकृतिक सुंदरता और हिल स्टेशन जैसे नजारों के कारण विशेष पहचान रखता है। ऐसे में यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखना हमारा कर्तव्य है। जनहित से जुड़े कार्यों में सदैव तत्पर रहूंगा।”
उन्होंने यह भी बताया कि इस रूट पर कुछ प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग रेलवे मंत्रालय से की गई है और क्षेत्रवासियों को जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद है।
इस अवसर पर मंडल सहायक अभियंता रेनुकूट परमानंद प्रसाद, स्टेशन मास्टर निशांत कुमार, आज़ाद अंसारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


