विंढमगंज-कोन मार्ग पर सड़क धंसने से बढ़ा हादसे का खतरा, ग्रामीणों में रोष, चेताया आंदोलन का एलान

0

विंढमगंज-कोन मार्ग पर सड़क धंसने से बढ़ा हादसे का खतरा, ग्रामीणों में रोष, चेताया आंदोलन का एलान |

✍️ समाचार संवाददाता: विकाश रघुवंशी📍 विंढमगंज – कचनरवा – कोन | जनपद सोनभद्र (उ.प्र.) 📞 मोबाइल: 7403888881

विंढमगंज, सोनभद्र।
विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विंढमगंज-कोन मुख्य मार्ग की हालत इन दिनों बेहद जर्जर और खतरनाक हो चुकी है। लगातार हो रहे मिट्टी के कटाव के चलते सड़क के किनारे की ज़मीन खिसकने लगी है, जिससे कई स्थानों पर सड़क धंस चुकी है। इस मार्ग पर प्रतिदिन आवागमन करने वाले सैकड़ों राहगीरों और वाहन चालकों की जान पर अब खतरा मंडराने लगा है।

दिन-ब-दिन बिगड़ती हालत, हादसे का बना स्थायी खतरा

स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के अनुसार, सड़क के दोनों ओर मिट्टी कटने से उसका आधार कमजोर हो गया है। यह स्थिति अब इतनी गंभीर हो गई है कि मार्ग पर चलना किसी जोखिम से कम नहीं। कई बार राहगीर सड़क के किनारे धंसी ज़मीन पर फिसल चुके हैं, तो वहीं दोपहिया वाहनों के लिए तो यह रास्ता किसी जानलेवा चुनौती जैसा हो गया है।

ग्राम प्रधान ने जताई चिंता, मांगा तत्काल सुधार कार्य

धरती डोलवा ग्राम पंचायत के प्रधान सुरेंद्र पासवान ने इस विषय को गंभीरता से उठाया है। उन्होंने बताया कि विंढमगंज-कोन मार्ग पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में स्कूल बसें, ट्रक, यात्री वाहन और ग्रामीणों के निजी वाहन चलते हैं। सड़क के धंसने से दुर्घटना का खतरा कहीं अधिक बढ़ गया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि सड़क किनारे की ढलान पर मिट्टी का भराव और पक्की सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराया जाए, ताकि जान-माल की हानि रोकी जा सके।

ग्रामीणों ने जताया आक्रोश, चेताया आंदोलन की चेतावनी

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि विंढमगंज-कोन मार्ग पर पिछले कई वर्षों से मरम्मत कार्य नहीं हुआ है। जगह-जगह गड्ढे, कटाव और अब सड़क धंसने की समस्या ने इस मार्ग को पूर्ण रूप से असुरक्षित बना दिया है। ग्रामीणों ने साफ चेतावनी दी है कि यदि संबंधित विभाग ने शीघ्र ठोस कार्रवाई नहीं की, तो वे सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे और प्रशासन को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

जनहित में त्वरित कार्रवाई की मांग

यह मार्ग न केवल दो प्रमुख क्षेत्रों को जोड़ता है, बल्कि यह स्थानीय अर्थव्यवस्था, शिक्षा और आपातकालीन सेवाओं की भी जीवनरेखा है। ऐसे में यदि सड़क की स्थिति यूं ही बिगड़ती रही, तो एक दिन कोई बड़ा हादसा पूरे क्षेत्र को झकझोर सकता है।

स्थानीय जनता ने जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि इस मार्ग की मरम्मत व सुदृढ़ीकरण कार्य को प्राथमिकता पर लिया जाए और शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here