⚡ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम |
विंढमगंज, सोनभद्र।
विंढमगंज थाना क्षेत्र के सलैयाडीह गांव में सोमवार की रात एक हृदयविदारक घटना में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 33 वर्षीय शंभू पुत्र विशेश्वर के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शंभू अपने घर के बाहर जबुतरे पर बैठा था, तभी अचानक तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी और वह उसकी चपेट में आ गया। बिजली गिरने की आवाज सुनते ही परिजन दौड़े और गंभीर अवस्था में उसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज ले जाया गया, जहाँ तैनात चिकित्सक डॉ. सत्येंद्र ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक प्रताप सिंह ने तत्काल स्थानीय प्रशासन को सूचित किया। बताया गया कि मृतक शंभू दिहाड़ी मजदूरी कर किसी तरह अपने परिवार का गुजारा करता था। उसके दो छोटे बेटे हैं, और अब पूरे परिवार की जिम्मेदारी अनाथ हो चुके मासूम बच्चों पर आ गई है।
गांववासियों ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार से मांग की है कि पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए, जिससे बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके। घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है और हर आंख नम है।


