निरीक्षण में निर्माण कार्य में मिली खामियाँ, भुगतान पर रोक के निर्देश |

0

निरीक्षण में निर्माण कार्य में मिली खामियाँ, भुगतान पर रोक के निर्देश |

जेई ने माना—निर्देश के बावजूद ठेकेदार कर रहा मनमाना कार्य

दुद्धी (सोनभद्र)। नगर पंचायत दुद्धी के अंतर्गत अमवार रोड पर 240 मीटर लंबी निर्माणाधीन नाली के कार्य में गंभीर अनियमितताएं पाई गई हैं। मंगलवार को स्थानीय नागरिकों की शिकायत पर अधिशासी अधिकारी और अवर अभियंता राजेश शर्मा ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान शिकायतें सही पाई गईं, जिसके बाद कार्य की गुणवत्ता को लेकर असंतोष जाहिर करते हुए संबंधित कार्य का भुगतान रोकने का निर्देश दिया गया। जेई राजेश शर्मा ने स्पष्ट रूप से स्वीकार किया कि ठेकेदार को कई बार समझाने के बावजूद निर्माण कार्य में सुधार नहीं हो रहा है और कार्य मानकों के अनुरूप नहीं किया जा रहा है।

जेई ने बताया कि नाली निर्माण में ढाल का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए तथा 10-12 मिमी की सरिया एवं मानक अनुसार जाली का प्रयोग अनिवार्य है। लेकिन अमवार रोड पर बन रही नाली में इन मानकों की अनदेखी की गई है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि बरसात के दौरान नाली निर्माण का कार्य तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए और भविष्य में निर्माण कार्य केवल तय मानकों के अनुरूप ही किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ज्ञात हो कि नगर पंचायत दुद्धी क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से कई स्थानों पर नाली निर्माण कार्य जारी है, लेकिन अधिकांश स्थानों पर कार्य की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि सरिया मानक के अनुरूप नहीं है और ढलान का भी ठीक से ध्यान नहीं रखा गया है।

पूर्व में हिन्दुस्तान अखबार ने इस मुद्दे को “घटिया सामग्री का हो रहा इस्तेमाल” शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और निरीक्षण कराया गया।

नगरवासियों की मांग—संपूर्ण भुगतान पर लगे रोक

नगर के कई नागरिकों—प्रमोद कुमार, मनोज, श्याम सुंदर, अनिल, राकेश श्रीवास्तव, संजय, प्रदीप आदि ने समूचे नगर पंचायत क्षेत्र में हो रहे नाली निर्माण के भुगतान पर पूर्णतः रोक लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि जब निर्माण कार्य तय मानकों पर खरा नहीं उतरता, तो इसका भुगतान सरकारी धन का दुरुपयोग माना जाएगा। उन्होंने इस मामले में उच्च अधिकारियों व मंडलायुक्त को पत्र लिखने की बात भी कही है।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी

निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधिशासी अधिकारी अमित कुमार, नगर पंचायत प्रतिनिधि देवेश मोहन सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here