मीना बाजार घाघर नदी पुल से युवक ने लगाई छलांग, दर्दनाक मौत |
गुरमा (सोनभद्र)
चोपन थाना क्षेत्र के गुरमा चौकी अन्तर्गत मारकुंडी मीनाबाजार स्थित घाघर नदी पुल से गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे एक युवक ने नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान लालू प्रसाद (28 वर्ष) पुत्र जेठू यादव, निवासी ग्राम हरकपुर, थाना मऊ, जिला प्रयागराज के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक पुल पर पहुंचकर कुछ समय तक असामान्य हरकतें करता रहा और अचानक दौड़ते हुए पुल से छलांग लगा दी। इस समय नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ था और तेज बहाव के साथ पथरीला तल होने के कारण युवक को गंभीर सिर व आंतरिक चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान उधम सिंह यादव ने तुरंत सिंचाई विभाग के अधिकारियों और गुरमा पुलिस चौकी को सूचित किया। इसके बाद घाघर बैराज से पानी का बहाव रोक दिया गया और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव की तलाश शुरू हुई। आखिरकार तेलाई चकरिया नदी घाट के पास बहते हुए शव को ग्रामीणों ने देखा और बाहर निकाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक ने गुरुवार सुबह मारकुंडी मीनाबाजार में स्थित प्रसन्ना कुमार मिश्रा के मोबाइल से अपने घर पर बात भी की थी। इसके कुछ घंटे बाद ही यह दुखद घटना घटी।
सूचना पर गुरमा चौकी प्रभारी धर्म नारायण भार्गव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव की पहचान के बाद पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल सोनभद्र भेज दिया। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को भी दे दी गई है।
घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए।


