पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की 79वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

0

पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की 79वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

संवाददाता: अजय गुप्ता | विन्ढमगंज, सोनभद्र

विन्ढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल्याण मंडप में शनिवार को लोक जनशक्ति पार्टी द्वारा भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान जी की 79वीं जयंती बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत अपराह्न लगभग 3 बजे हुई, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत समारोह का आयोजन किया।

इस अवसर पर केक काटा गया और मिठाइयों का वितरण कर स्व. पासवान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने उनके जीवन संघर्ष, समाज सेवा और दलित उत्थान के कार्यों को याद करते हुए कहा कि उनके पदचिन्हों पर चलकर ही सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है।

कार्यक्रम की मुख्य बातें:

वक्ताओं ने समाज में समानता, न्याय और विकास के लिए मिलकर काम करने की अपील की।

मंच संचालन सूर्य प्रकाश पासवान ने प्रभावशाली तरीके से किया, जिसे उपस्थित लोगों ने सराहा।

उपस्थित प्रमुख लोग: सुरेंद्र पासवान, ग्राम प्रधान धरती धोलवा, रामचंद्र पासवान, देव कुमार पासवान, सुग्रीव पासवान, शिवकुमार कुशवाहा, लखन पासवान, मनीष मद्धेशिया, सूर्य प्रकाश सिंह, मनोज पासवान, अमित पासवान (लोको पायलट), मुंशी पासवान, मुन्ना पासवान, राकेश पासवान, सुधीर पासवान, विनोद पासवान (बीडीसी), जोधपुर लाल पासवान, वीरेंद्र पासवान, कैलाश पासवान, नितेश पासवान, गिरवर पासवान, मोहित पासवान, कृपा शंकर पासवान, कृष्ण पासवान, प्रधान कुणाल पासवान, रामदास कुशवाह, हुलास यादव, हीरालाल पासवान, बीगन पासवान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में लोक जनशक्ति पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर रामविलास पासवान जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here