गर्म छोले के बर्तन में गिरने से डेढ़ साल की मासूम की मौत

0

गर्म छोले के बर्तन में गिरने से डेढ़ साल की मासूम की मौत |

पिता ने कहा- “दो साल पहले भी इसी दिन दाल से जलकर गई थी मेरी पहली बेटी की जान”

दुद्धी कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया। झांसी निवासी शैलेंद्र की डेढ़ साल की मासूम बेटी प्रिया घर में खेलते समय गर्म छोले के बर्तन में गिर गई। हादसे के बाद बच्ची बुरी तरह झुलस गई। परिजन आनन-फानन में उसे दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में बताया कि बच्ची करीब 80 प्रतिशत तक झुलस चुकी है। बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे तुरंत जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

कई घंटे तक जिंदगी और मौत से जूझती रही मासूम जिला अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने कई घंटे तक उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन शरीर गंभीर रूप से जलने के कारण आखिरकार बच्ची ने दम तोड़ दिया। मासूम प्रिया की मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। मां-बाप बेसुध हो गए। मां का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है, वह लगातार अचेत हो जा रही थी।

पिता का टूटा कलेजा- “आज के दिन ही मैंने दो साल पहले भी बेटी को खोया था” बिलखते हुए पिता शैलेंद्र ने बताया कि “यह दिन मेरे लिए काल बनकर आया है। आज से ठीक दो साल पहले इसी तारीख को मेरी पहली बेटी दाल के गर्म पानी से जल गई थी और उसकी भी मौत हो गई थी। आज फिर उसी दिन मेरी दूसरी बेटी मुझसे छिन गई। मेरी दोनों बेटियां अब इस दुनिया में नहीं हैं। मैं आज अपने ही हाथों से अपनी लाडली को दफनाकर लौट रहा हूं, मेरे दिल पर क्या बीत रही है, यह मैं किसी को बयां नहीं कर सकता।”

मां की हालत नाजुक –

बेटी की मौत से मां का मानसिक संतुलन बिगड़ता जा रहा है। घर में मातम पसरा हुआ है और आस पास के लोग भी इस घटना से बेहद आहत हैं। हर कोई इस परिवार के दुख में शामिल होकर उन्हें सांत्वना देने की कोशिश कर रहा है, लेकिन इस असहनीय पीड़ा के सामने हर शब्द फीके पड़ रहे हैं।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here