10 कुंतल गांजा बरामद, तस्कर फरार 

0

ब्रेकिंग सोनभद्र…

10 कुंतल गांजा बरामद, तस्कर फरार

झारखण्ड की डीसीएम ट्रक में चावल के नीचे रखकर ले जाया जा रहा था गांजा।

दुद्धी कोतवाली के पास स्थित चाय की दुकान के पास से पकड़ा।

अंधेरे का फायदा उठाकर चालक और तस्कर हुए फरार।

चावल के बोरियों के नीचे रखें 40 बोरियो में रखे गांजा को पुलिस ने लिया कब्जे में

(दुद्धी )स्थानीय कोतवाली पुलिस ने शनिवार की रात थाने के सामने स्थित एक चाय की दुकान पर खड़े डीसीएम ट्रक से 10 कुंतल गांजा बरामद किया। अंधेरे का फायदा उठाकर चालक और तस्कर फरार हो गए। चावल की बोरी के नीचे छिपाकर गांजा ले जाया जा रहा था।

दुद्धी कोतवाली के ठीक सामने शाम सात बजे पुलिस उपाधीक्षक दुद्धी राजेश कुमार राय व प्रभारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह व अधीनस्थ पुलिसकर्मियों के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक चाय की दुकान पर कुछ देर से खड़ी थी। पुलिस को अपनी ओर आता देख चालक व चालक के साथ कुछ लोग ट्रक छोड़ मौके से अंधेरे का फायदा उठा फरार हो गए। जब पुलिस क्षेत्राधिकार राजेश राय ने पुलिसकर्मियों से ट्रक पर तिरपाल हटवाकर जांच किया तो देखा गया 40 बोरियों में 10 कुंतल गांजा लदा हुआ है। गांजा की बोरिया चावल की बोरियों के नीचे दबा कर रखा गया था। लगभग एक बोरी में 25 किलो गांजा भरा हुआ है। वही 276 बोरियों में 82 कुंतल चावल भी ट्रक में लोड है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले थाने परिसर में खड़ा करते हुए आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here