*कट्टा लहराते फोटो किया पोस्ट, हथियार के साथ युवक गिरफ्तार*

0

संवाददाता- उमेश कुमार भारती -(छत्तरपुर/पलामू/झारखण्ड)–डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVE

छतरपुर थाना अंतर्गत डाली निवासी एक युवक को सोशल मीडिया पर कट्टा लहराने वाला फोटो पोस्ट करना भारी पड़ गया।  पुलिस की नजर  पोस्ट पर पड़ी, जिसके बाद युवक जेल  पहुंच गया। छतरपुर पुलिस ने युवक को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया।
दिनांक 02/06/2025 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ग्राम डाली में हथियार के साथ घूम रहा है और हथियार लहरा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुमंडल पुलिस छतरपुर के नेतृत्व में उस व्यक्ति की गिरफ्तारी एवं अग्रतर करवाई का निर्देश दिया गया। पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम डाली में तौफीक अंसारी उम्र 20वर्ष पिता गुलाम गौस ग्राम डाली थाना छतरपुर जिला पलामू को एक देसी कट्टा एवं एक जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया हैं। पूछताछ में अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि  5000 रूपये में अन्य व्यक्ति से हथियार खरीदा था। किस कारण से हथियार खरीदा था इस विषय पूछने पर बताया कि इसे हथियार रखने का शौक था। हथियार के साथ फोटो खिंचवा कर सोशल मीडिया पर वायरल करने का शौक था। इसलिए गांव में हथियार निकाल कर लोगों को दिखा रहा था और लहरा रहा था। इस कांड में शामिल अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है।
**गिरफ्तार आरोपी का नाम पता: तौफीक अंसारी उम्र 20 वर्ष पिता गुलाम गौस ग्राम डाली थाना छतरपुर जिला पलामू 

*बरामद सामान: एक देसी कट्टा एवं एक जिंदा गोली और एक मोबाइल*
छापामारी दल
1. पु०अ०नि० सह थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, छतरपुर थाना
2.पु०अ०नि०राहुल कुमार छतरपुर थाना
3.पु०अ०नि०सुशील उरांव छतरपुर थाना
4.पु०अ०नि० राजीव कुमार,अनुसंधानकर्ता
5.सशस्त्र बल छतरपुर थाना पलामू

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here