ट्रक बोलेरो की जबरदस्त टक्कर पति पत्नी की मौके पर मौत दो बच्चे गंभीर रूप से घायल |
संवाददाता अजय गुप्ता
विंढ़मगंज सोनभद्र स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हरना क्छार में यज्ञ पूजा में तीन दिन पहले सब परिवार अपने ससुराल आए हुए थे बताया जाता है कि मध्य रात्रि लगभग डेढ़ से 2:00 के आसपास किसी विशेष जरूरी कार्य से घर वापस जाने के लिए ससुराल में बोले ससुराल वाले ने रात्रि में जाने के लिए मना किया
लेकिन उन्होंने नहीं माना और घर जाने के लिए सब परिवार रवाना हुए अभी वह घर से कुछ ही दूरी पर पहुंचे थे कि न 75 पर राम फिल्म पेट्रोल टंकी से थोड़ा सा आगे हाईवे और बोलेरो में जबरदस्त टक्कर हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार विंढ़मगंज हरना कछार निवासी जितेंद्र पत्रकार के बहन और बहनोई की मौके पर मौत हो गई मृतक नागेश्वर गुप्ता पिता का नाम रामरति उम्र लगभग 40 वर्ष पत्नी मुन्नी देवी उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी सहजन रावटसगंज सोनभद्र मौके पर ही मृत्यु हो गई वही दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं उन्हें रेफर कर दिया गया |