ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ महिला हुई गम्भीर रूप से घायल, रेफर |

0

ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ महिला हुई गम्भीर रूप से घायल, रेफर |

(दुद्धी) कोतवाली क्षेत्र के डूमरडीहा गांव में दोपहर 1.30 बजे मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला के पुत्र ने बताया मेरी माँ नजबुन निशा उम्र 52 वर्ष पत्नी हजरत अली निवासी डुमरडीहा जो लौवा पहाड़ी के पास से गुजर रही रेलवे लाइन को पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने आनन फानन में एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी में भर्ती कराया गया। जहाँ पर मौजूद चिकित्सक राजेश सिंह एवं वरुणा निधि ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जिसे परिजन एम्बुलेंस की सहायता से बेहतर उपचार के लिए बुधवार की दोपहर लगभग 2.20 बजे जिला अस्पताल ले गए।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here