जंगल पर हो रहा हैं माफिया का राज,अवैध खनन से खत्म हो रहा पहाड़ों के अस्तित्व*

0

संवाददाता- उमेश कुमार भारती -(छत्तरपुर/पलामू/झारखण्ड)–डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVE

पलामू : जिले के छतरपुर अंचल अंतर्गत आसपास के इलाकों में नियम-कानून को ताक पर रखकर हो रहे पत्थर उत्खनन कार्य से पहाड़ों का स्वरूप पूरी तरह से बिगड़ गया है। कुछ समय पहले मुख्यमंत्री ने जिले के उपायुक्त व जिला खनन पदाधिकारी को पत्र भेजकर पहाड़ों के स्वरूप की रक्षा करने का निर्देश दिया था। छतरपुर अंचल अधिकारी ने करवाई करते हुए इलाके के आस पास के जंगलों में जांच शुरू कर दी है। अंचल अधिकारी ने बताया कि पहाड़ों पर अनवरत हो रहे अवैध पत्थर उत्खनन से पहाड़ों से हरियाली छिन गई है। हाल के दिनों में पत्थर का उत्खनन इस कदर तेजी से बढ़ा कि अब हर जगह पहाड़ का बिगड़ा स्वरूप ही दिख रहा हैं।  पहाड़ियों को बचाने के लिए अवैध पत्थर उत्खनन पर रोक लगाने का निर्देश अधिकारियों को दे दिया है, उक्त आदेश का पालन करते हुए अंचल अधिकारी ने जांच एवं औचक निरक्षण शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि दोषियों के पकड़े जाने पर फॉरेस्ट एक्ट के तहत करवाई की जाएगी।राजस्व की उगाही के लिए अवैध तरीके से पहाड़ों को काटा जा रहा है।

अंचल अधिकारी ने बताया कि पत्थर के अवैध उत्खनन को लेकर प्रशासन गंभीर है। अवैध पत्थर खदानों पर छापेमारी अभियान जारी रहेगी।

*वन क्षेत्र पदाधिकारी (प्रशिक्षु IFOS ) ने किया क्रशर प्लांट का औचक निरीक्षण*

वन क्षेत्र पदाधिकारी ( प्रशिक्षु IFOS)के साथ अंचल अधिकारी ने किया 14 क्रशर प्लांट का औचक निरीक्षण सभी क्रशर प्लांट के सैंपल कलेक्ट किया गया।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here