संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत ,घर के कमरे में पड़ी थी अचेत |
दुद्धी| विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत वोम में 11 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होगी ,किशोरी के चाचा ने उसे घर के एक कमरे अचेत देख आनन फानन में दुद्धी सीएचसी लाये जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया |
11 वर्षीय मृतिका चांदनी कुमारी पुत्री स्वर्गीय रामनोहर निवासी ग्राम बोम थाना विंढमगंज कक्षा 5 की छात्रा थी ,जो गुरुवार की शाम लगभग 5 बजे घर के कमरे में अचेतावस्था में पड़ी थी, जिसे एम्बुलेंस की माध्यम से उसके चाचा रामजग भारती और भाई चंदन कुमार ने एम्बुलेंस के माध्यम से दुद्धी सीएचसी लाये जहां मौजूद चिकित्सक डॉ विनोद कुमार सिंह ने किशोरी की नब्ज देख मृत घोषित कर दिया | मामले की सूचना अस्पताल के मेमो के जरिये कोतवाली पुलिस को दे दी गई, पुलिस मृतिका का पंचनामा कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है|