ग्राम पंचायतों में आवास सर्वे में हो रहे मनमानी क़ो लेकर प्रधान संघ ने जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन |

0

ग्राम पंचायतों में आवास सर्वे में हो रहे मनमानी क़ो लेकर प्रधान संघ ने जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन |

दुद्धी सोनभद्र ।विकास खण्ड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायतो में हो रहे आवास सर्वे में मनमानी पुर्ण कार्य किये जाने के सम्बन्ध में आज बृहस्पतिवार को प्रधान संघ ने जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन भेजा है ।

दिए ज्ञापन में अवगत कराया है कि पुर्वक संज्ञान में लाना है कि शासन के निर्देशानुक्रम में वर्तमान समय गरीब व पात्र व्यक्तियों का आवास कार्य का सर्वे चल रहा है परन्तु आवास सर्वे में लगें अधिकारीयों / कर्मचारियों द्वारा अपने सुविधानुसार कोरम पुर्ण करने हेतू कार्य किया जा रहा हैं उनका न तो ग्राम पंचायत में समय से जाने का न ही समय से आने का कोई समय है। जिससे आम ग्रामिण जनमानस काफी परेशान हाल है ,सर्वे में लगे कर्मचारीयों का कोई निश्चित समय निश्चित दिन न होने से हम ग्राम प्रधानो के ऊपर जन मानस काफी आक्रोशित भी है ।उन्होंने जिलाधिकारी से ग्राम पंचायतो के आवास कार्य में लगे सर्वे अधिकारीयो/कर्मचारीयों का निश्चित समय / दिन निर्धारित करने की मांग किया है जिससे पात्र लाभार्थी का चयन आसानी से हो सकें।इस मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष गूंजा देवी सीता जायसवाल त्रिभुवन यादव शिवकुमार विदवंत घसिया प्रतिमा देवी अंजना देवी आदि उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here