अंबेडकर स्टेडियम में फुटबॉल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

0

अंबेडकर स्टेडियम में फुटबॉल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।आज दिनांक 10.2.2024 दिन सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की गतिविधि खेलो भारत द्वारा चलाए जा रहे नगर खेल कुंभ के अंतर्गत पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनमोल सेठ के नेतृत्व में ओबरा नगर स्थित अंबेडकर स्टेडियम में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित मणि शंकर राय जी युवा समाजसेवी द्वारा स्वामी विवेकानंद एवं मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर एवं खिलाड़ियों से परिचय कर मैच का उद्घाटन किया गया।खेल का संचालन सोनभद्र फुटबॉल संघ के सचिव मुजफ्फर अली के द्वारा किया गया।वहीं प्रवासी कार्यकर्ता के रूप अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोनभद्र विभाग के विभाग सह संयोजक सौरभ सिंह पंकज जी ने कहा खेल पहल का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक छात्र के समग्र विकास को सुनिश्चित करना है।जिसमें उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया गया है।इसी दृष्टिकोण के अनुरूप विद्यार्थी परिषद ने खेलो भारत नामक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम को शुरू किया यह मैच ओबरा बनाम चोपन के बीच खेला गया जिसमें ओबरा की टीम ने 2-0 की बढ़त से मैच को में जीत हासिल की।

इस दौरान प्रांत कार्यकारिणी सदस्य शिखर सोनी,सोनभद्र विभाग सह संयोजक सौरभ सिंह,पंकज,सोनभद्र फुटबॉल संघ के सचिव मुजफ्फर अली,ओबरा नगर मंत्री ऋषभ राज के द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।इस दौरान अनिकेत सिंह,नील प्रताप सिंह,प्रियांशु सिंह,अनुज भारती,खलील अंसारी,मोहित यादव,प्रियांशु सोनकर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here