नगर पंचायत में बिना अनुमति के हो रहे भवन निर्माण कार्यों का कार्यपालक पदाधिकारी ने कराया सिल*

0

संवाददाता- उमेश कुमार भारती -(छत्तरपुर/पलामू/झारखण्ड)–डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVE

    छतरपुर:बुधवार को कार्यपालक पदाधिकारी फ़ैज़ुर रहमान के द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र में नये बन रहे प्रतिष्ठान /भवन का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान कुछ भवन स्वामियों के द्वारा कार्यालय से नोटिस प्राप्त होने के बाद भी नगर पंचायत से अनुमति नहीं ली गई और बगैर अनुमति अपने प्रतिष्ठान/ भवन का निर्माण कार्य करते हुए पाया गए। जिसके बाद श्री मुन्नी लाल यादव, श्री लखन यादव, श्री अशोक यादव, श्री प्रमोद यादव एवं अन्य लोगों का निर्माधिन प्रतिष्ठान भवन को सील करते हुए नक्शा पास कराने हेतु अंतिम अवसर दिया गया । कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि यदि दिए गए समय के अंदर बिना अनुमति निर्माण कार्य शुरू किया गया तो झारखंड नगर पालिका अधिनियम 2011 की धारा 426 द्वारा निर्माणाधीन भवन को अवैध निर्माण मानकर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी । निरीक्षण के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी श्री फ़ैज़ुर रहमान अंसारी और उनके टीम में श्री मुर्तुजा अंसारी नगर प्रबंधक ,सुशील कुमार मिंज ,शुभम कुमार ,अजय कुमार, पिक कुमार, शीतल कुमार यादव ,कमलेश कुमार ,डेविड कुमार ,शैलेश कुमार इत्यादि शामिल थे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here