लड्डू गोपाल की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर भव्य भंडारे का आयोजन |
विंढमगंज थाना क्षेत्र के सलैयाडीह में स्थित मां काली पीठ मंदिर में लड्डू गोपाल की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मंदिर परिसर में अखंड व कथा और पूजन आरती के बाद दोपहर 12.30 बजे से भंडारे का आयोजन किया गया। मां काली मंदिर में उक्त कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
मां काली पीठ दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष प्रवेश गुप्ता ने कहां कि लड्डू गोपाल की आज प्राण प्रतिष्ठा की एक वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य में आज सम्मानित व्यक्ति सिया राम गुप्ता व उनके पुत्र संजीत गुप्ता द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया ।हम सभी समिति के लोगों ने बड चढ़ कर हिस्सा लिया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य राजीव रंजन तिवारी,प्रवेश गुप्ता जीद्दनलाल, अरविंद जायसवाल, लवकुश,ओम रावत,अजय गुप्ता, रामचंद्र जायसवाल सहित अन्य लोगों उपस्थित थे