संवाददाता- उमेश कुमार भारती -(छत्तरपुर/पलामू/झारखण्ड)–डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVE
छतरपुर थाना क्षेत्र के रुदवा बाकी नदी के समीप एनएच 98 पर बुधवार को सुबह 7बजे एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक की चपेट में आने से कुछ राहगीर बाल बाल बच गए। ट्रक पलटने के बाद सड़क पर चलने वाले राहगीरों की चीख-पुकार मच गई। आस पास के लोगों ने बड़ी मुश्किल से ट्रक के चालक को सकुशल ट्रक से बाहर निकाला।दरअसल बुधवार के सुबह छतरपुर के ओर से आ रहे डब्लूबी 23एफ 8017 नबंर के ट्रक अनियंत्रित होकर रुदवा बाकी नदी के समीप पलट गया। जब ट्रक पलटा तो उसके बगल में कुछ पिकअप पर सवार मजदूर बाल बाल बच गए। काफी मशक्कत के बाद पलटे ट्रक से चालक को सकुशल ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला गया । इसके तुरंत बाद अस्थानीय लोगों के द्वारा छतरपुर पुलिस को सूचना दी गयी। इसके बाद छत्तरपुर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर घटना को संज्ञान में लिया