संविधान के निर्माण में डॉ भीम राव अम्बेडकर की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण |
(दुद्धी सोनभद्र) भाजपा द्वारा चलाए जा रहे संविधान गौरव अभियान के अन्तर्गत दुद्धी नगर पंचायत के हरिजन बस्ती में डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान निर्माण में उनकी मुख्य भूमिका पर लोगो को जानकारी दिया गया।
भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री सुरेन्द्र अग्रहरि ने इस अवसर पर कहा कि जिस तरह परिवार और घर को चलाने के लिए संस्कार और अनुशासन की जरूरत होती है, ठीक उसी तरह देश को चलाने के लिए संविधान की आवश्यकता होती है।देश को आजादी दिलाने और संविधान के निर्माण में डॉ भीमराव अंबेडकर जी ने अपना अमूल्य योगदान दिया ,जिससे आज समाज में छुआछूत भेदभाव दूर हुआ ,साथ ही लोगो में समानता की भावना आई। भारतीय संविधान में नागरिकों के लिए मूल अधिकार के साथ साथ मूल कर्तव्यों और नीति निदेशक तत्वों को समाहित किया गया, जिससे आज निम्न वर्ग और उच्च वर्ग के लोग एक साथ काम कर रहे हैं। संविधान में दलित,वंचित और पिछड़े वर्गों को बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई। 18 वर्ष के ऊपर के वयस्क व्यक्ति को अपना मत देने का अधिकार भारतीय संविधान से ही प्राप्त हुआ ।इस प्रकार डॉ अम्बेडकर ने देश के संविधान निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।मंडल अध्यक्ष दुद्धी दीपक शाह ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने डॉ भीमराव अंबेडकर जी के जन्म स्थान से लेकर शिक्षा प्राप्त करने, अध्ययन केंद्र, दीक्षा लिए स्थान पर और जहां इनकी मृत्यु हुई वहां पर पंच तीर्थ बनाकर उनको सम्मान देने का काम किया ।
नगर पंचायत के चेयरमैन कमलेश मोहन ने कहा कि संविधान के निर्माता डॉ अम्बेडकर को कांग्रेस ने कभी भी उनको सम्मान नहीं दिया ,उनको यदि सम्मान मिला तो गैर कांग्रेस सरकार में मिला। 1990 में वीं पी सिंह की सरकार में भारत रत्न मिला । इस अवसर पर प्रेमनारायण सिंह, विकास मद्धेशिया, टिंकू हरिजन, कुन्दन भारती, विकास भारती, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।