राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने सीएचसी दुद्धी का किया दुबारा निरीक्षण |
तहसील सभागार में जनसुनवाई कर महिलाओं की सुनी समस्या।
जनसुनवाई के दौरान तहसील स्तर के किसी भी उच्च अधिकारियों की नहीं रही उपस्थिति ।
दुद्धी, सोनभद्र।उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने मंगलवार की सुबह 11 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी का दुबारा निरीक्षण किया, सर्वप्रथम उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचकर सभी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मियों व कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका को गंभीरता से देखा ,जिसमें कई स्वास्थ्य कर्मी छुट्टी लिए हुए थे, लगभग पांच लोगों के एकाएक छुट्टी लेने पर नाराजगी भी जताया गया और स्वास्थ्य कर्मियों की विधिवत जानकारी लेते हुए हिदायत भी दी ,वही जन औषधि केंद्र के खुले नहीं होने पर गहरी नाराजगी जताते हुए,
अधीक्षक से जन औषधि केंद्र के संचालक का लाइसेंस कैंसिल कर ,किसी दूसरे को दिए जाने की बात कही,इसके बाद राज्य महिला आयोग की सदस्या नीलम प्रभात ने अस्पताल का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान महिला वार्ड में पहुंचकर अस्पताल में प्रसव हुई, महिलाओं से मिल उन्हें सरकार द्वारा दिए जा रहे, सुविधा के बाबत जानकारी लिया,वही साफ सफाई नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर शाह आलम को आवश्यक निर्देश भी दिया ,कि मरीज को मिलने वाली सुविधाएं एवं साफ सफाई की मुकम्मल व्यवस्था कराये, और कोई समस्या होती है ,तो मुझे भी सूचित करें।इसके उपरांत उनका काफिला दोपहर में दुद्धी तहसील परिसर के लिए रवाना हुआ जहां तहसील के सभागार कक्ष में महिलाओ की समस्याओं को सुनाने हेतु जनसुनवाई का आयोजन किया गया था ,जहां जनसुनवाई में 5 मामले आए जिसमें से 3 मामले राजस्व से संबंधित तथा दो मामले महिला प्रताड़ना से संबंधित आया। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र की एक महिला घरेलू हिंसा की आपबीती सुनाते हुए फ़फ़क कर रोने लगी जिस पर तुरंत राज्य महिला आयोग की सदस्य ख़डी होकर गले लगाते हुए. कार्यवाही का संतावना देते हुए चुप कराया और उपस्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं अन्य विभाग से मदद का भरोसा दिया।इस दौरान राज्य महिला आयोग के सदस्य भी घरेलू हिंसा की प्रताड़ना को देख भावुक हो गई और उनके आँखों से भी आंसू निकल पड़े।
मिडिया से बातचीत करते हुए राज्य महिला आयोग की सदस्य ने बताया कि सोनभद्र आकांक्षी जिला में शामिल हैं इसलिए सरकार द्वारा काबिल और जिम्मेदार अफसरों की तैनाती की जाती हैं लेकिन अफ़सोस के साथ कहना पड़ रहा हैं कि निर्धारित जनसुनवाई में जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं हैं ,जिससे राजस्व से संबंधित 3 मामलों का निस्तारण नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट आयोग को सौपी जाएगी और जिलाधिकारी महोदय को सूचित किया जायेगा। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी विनय कुमार सिंह रोमी पाठक डॉ शाह आलम, संजय,महिला उप निरीक्षक संतु सरोज सहित अन्य कर्मचारी व महिला पुलिसकर्मी मौजूद है।