चोरी के माल के साथ झारखंड के दो चोरों को दुद्धी पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
इंडक्सन चुल्हा व एक बंडल बिजली का तार व 605 रुपया नगद बरामद-
(दुद्धी/सोनभद्र) दुद्धी कोतवाली में बीते 9 नवंबर को अनुप कुमार कुशवाहा पुत्र रमाकान्त प्रसाद निवासी गढवा, झारखण्ड हालपता रजखड, थाना दुद्धी द्वारा चोरी के प्रकरण में लिखित रूप से तहरीर देकर विभिन्न धाराओं में 305(A), 331(4), 317(2) BNS अज्ञात चोर के विरुद्ध मामला पंजीकृत कराते हुए यह आरोप लगाया गया था ,कि दिनांक 09.11.2024 अभियुक्तगण द्वारा घर में एक अदद इंडक्सन चुल्हा व एक बंडल बिजली का तार व 605 रुपया नगद चोरी किया गया है । जिसे पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में जनपद में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व चोरी की घटनाओं का शीघ्र अनावरण व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दुद्धी पुलिस द्वारा आज दिनांक 24.12.2024 को उक्त मामले में 02 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का एक अदद इंडक्सन चुल्हा व एक बंडल बिजली का तार व 605 रुपया नगद बरामद किया गया। और उन्हें न्यायालय भेजा गया।गिरफ्तार अभियुक्त जसमुद्दीन उर्फ जसमु मियां S/o रमजान मियां निवासी खाला थाना धुरकी जिला गढवा झारखण्ड हाल पता वाडर्फनगर थाना बसन्तपुर जिला रमानुजगंज ,छत्तीसगढ़ उम्र करीब 40 वर्ष।
02- रुस्तम अन्सारी S/o इसरार अन्सारी निवासी धुरकी थाना धुरकी जिला गढवा झारखण्ड उम्र 24 वर्ष । एवं उन्हें गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ,उ0नि0 संजय सिंह हे0का0 शिवकुमार ,का0 अंकुर तिवारी थाना दुद्धी सम्मिलित रहे।