एसडीएम ने रामनगीना फार्मेसी कॉलेज के 120 छात्रों को टैबलेट किया वितरित।
दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी क्षेत्र के मझौली गाँव में संचालित रामनगीना फार्मेसी एवं नर्सिंग कॉलेज के छात्रों को आज बुधवार को एसडीएम निखिल यादव के हाथों टैबलेट वितरित किया गया। एसडीएम के हाथों टैबलेट पाते ही छात्रों के चेहरे खिल उठे।एसडीएम एवं संस्था डायरेक्टर आनंद प्रकाश सिंह यादव ने संयुक्त रूप से 120 छात्र /छात्राओं में टैबलेट वितरित किए।
टैबलेट वितरण करते हुए एसडीएम ने कहा कि आप सभी सरकार द्वारा दी जा रही टैबलेट का इस्तेमाल पढ़ाई को और बेहतर करने में करें ताकि भविष्य में आपको कोई दिक्क़त न हो, उन्होंने कहा कि फार्मेसी एवं नर्सिंग एक ट्रेनिंग कोर्स हैं इसके बाद आपको प्रेक्टिस द्वारा इसे और बेहतर ढंग से एम्प्लीमेंट करना होगा। इसके पूर्व संस्था के डाइरेक्टर द्वारा एसडीएम को बुके, मोमेंटो एवं अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया गया।संस्था के शिक्षक उपेंद्र यादव ने बताया कि आज एसडीएम के हाथों टैबलेट वितरण की शुरुआत कराई। इसके बाद 60 नर्सिंग तथा 60 फार्मेसी के छात्रों को टैबलेट वितरित किया गया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य हिमांशु शर्मा,प्रधानाचार्या अमीना नसरीन प्रधानाचार्या,,उपेंद्र यादव, अभिषेक, शुभांगी, दंगल, तमन्ना, मंजू, आराधना, शैलेंद्र प्रताप सिंह, साहिल गाजी,रीना, प्रियंका अन्य अध्यापक/अध्यापिका उपस्थित रहे।