कोन थाना क्षेत्र स्थित कचनरवा डिग्री कालेज गौराशिंगा में मंगलवार को गरीब व जरूरतमंद लोगों के बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीकांत गुप्ता साथ में मुख्य अतिथि माननीय राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जीत सिंह खरवार द्वारा कंबल का वितरण किया गया.
इस दौरान उनके साथ विजय गुप्ता ,सुरज गुप्ता,मोहन यादव,राम कृष्ण गुप्ता आदि मौजूद थे.श्रीकांत ने कहा कि दान से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है, इसलिए हम सभी प्रत्येक वर्ष गरीबों के बीच कंबल का वितरण करते हैं. ताकि इस ठंड के महीने में गरीब व जरूरतमंद लोगों को थोड़ी राहत मिल सके. और आगे भी कंबल वितरण होता रहेगा इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.