विभिन्न समस्याओं को लेकर एटीएस विद्यालय के सैकड़ों बच्चों ने कस्बे में जुलूस निकालकर तहसील मुख्यालय पर किया प्रदर्शन।
विद्यालय प्रबंधन से नाराज बच्चों 3 घंटे तक जताया नाराजगी । कई दौर मनाने पर अध्यापकों से माने एटीएस के बच्चे।
(दुद्धी सोनभद्र)जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय (एटीएस) प्रबंधन के विरुद्ध सैकड़ों बच्चे तहसील मुख्यालय स्थित रामलीला मंच पर धरना दे रहे एटीएस विद्यालय के आक्रोशित बच्चों को 3 घंटे के बाद विद्यालय के अध्यापक मनाने में सफल हुए।अध्यापकों ने बच्चो को आश्वस्त किया कि वर्तमान में जो समान उपलब्ध है ।उन्हें तुरंत वितरित किया जाएगा साथ ही शेष समानों को शीघ्र मंगवाया जाएगा।सैकड़ों की संख्या में जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय दुद्धी से पैदल मार्च करते हुए सैकड़ो बच्चे करीब साढ़े 10 बजे तहसील प्रांगण में अपने विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए आए थे, जो अपनी समस्याओं को लेकर विद्यालय की दुर्व्यवस्थाओं को बताया जिससे उनके पठन-पाठन में समस्या हो रही है ।और वह मजबूरन इन्हीं समस्याओं को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं।
जिन्हें मनाने के लिए प्रशासन के लोगों ने काफी प्रयास किया लेकिन प्रयास असफल रहा, अंत में विद्यालय के शिक्षक गणों के काफी मनाने के बाद एवं आश्वासन उपरांत करीब सवा एक बजे विरोध प्रदर्शन समाप्त कराया और उन्हें तहसील मुख्यालय से आश्रम पद्धति विद्यालय साथ ले गए।बच्चो की सुरक्षा के नजरिए से प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह मय फोर्स मौजूद रहे।इससे पूर्व एसडीम निखिल यादव ने विद्यालय जा कर अध्यापकों के साथ बैठक की और बच्चों की समस्याओं पर चर्चा किया।बच्चो ने केंद्र अधीक्षक अवधेश सोनकर के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है ।साथ ही बच्चों ने जिलाधिकारी से अपनी समस्याओं को अवगत कराने को कहा है। वहीं दोपहर 2:00 बजे उपजिलाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप सिंह चंदेल बच्चों की समस्याओं के जानने हेतु विद्यालय पहुंचे और बच्चों के समस्याओं को सुनकर उपजिलाधिकारी ने विद्यालय में उपस्थित विद्यालय के बड़े बाबू को कड़ी फटकार लगाई और कार्य में सुधार लाने की बात कही ,वही विद्यालय के बच्चों के द्वारा पूरे विद्यालय परिसर हॉस्टल ,मेस ,शौचालय ,सयान कक्ष, स्नानागार स्थल , विद्यालयों के कक्षाओं का निरीक्षण करते हुए अन्य समस्याओं का भौतिक सत्यापन किया, जिसमें विभिन्न समस्याएं पाई गई, समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी निखिल यादव ने अपनी डायरी में नोट किया और उनके समाधान हेतु पत्राचार करने की बात कही साथ ही साथ इस तरह के लापरवाही करने वाले अधिकारी ,कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात भी बताई , एवं बच्चों को यह भी आश्वस्त किया ,कि यदि उन्हें पठन पाठन में समस्या होती है, तो वह उनसे कभी भी मिल सकते हैं। वहीं बच्चों की समस्याओं को जिलाधिकारी ने तुरंत संज्ञान लिया और समाज कल्याण अधिकारी को विद्यालय में भेजा गया और बच्चों की समस्याओं के जल्द समाधान हेतु आश्वासन दिया गया। समाज कल्याण अधिकारी को देख बच्चे नाराज होते हुए मन ही मन खूब खरी खोटी सुनाया और उनके पठन-पाठन हेतु जो भी सामग्री सरकार द्वारा भेजे गए हैं ,उन्हें जल्द से जल्द दिए जाने की मांग किया।