ब्रेकिंग …
सोनभद्र। फिर समाज कल्याण विभाग की खुली पोल।
समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोंड़ के क्षेत्र में एटीएस के बच्चे तहसील परिसर में धरने पर बैठे।
छात्रों ने अधीक्षक पर लगाया शोषण का आरोप।
जूता- मोजा, स्वेटर गर्म कपड़े सहित अन्य सुविधाएं नहीं दिए जाने का आरोप।
एटीएस परिसर से भोजन का बहिष्कार करते हुए जुलूस निकालकर कर रहें प्रदर्शन।
एटीएस कॉलेज अधीक्षक मौके से फरार।
बच्चे डीएम को बुलाने की कर रहे मांग।
लंबे समय से एटीएस में चल रहा दुर्व्यवस्था।
राज्यमंत्री के जिले व क्षेत्र में दुर्व्यवस्था
नहीं थम रहा समाज कल्याण विभाग में भ्रष्टाचार व लापरवाही। एक सप्ताह पूर्व सरकार के एससी एसटी आयोग उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार ने विद्यालय का किया था निरीक्षण मिली थी कई खामियां।
एसडीएम निखिल यादव बच्चों को मनाने में जुटे।
विद्यालय के सभी शिक्षक भी बच्चों को मनाने में लगे हुए नहीं मान रहे बच्चे। जिलाधिकारी को बुलाए जाने की कर रहे मांग।
दुध्धी कोतवाली क्षेत्र का मामला।