12 फुट लंबे अजगर को वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू , जंगल में छोड़ा
दुद्धी सोनभद्र।सोमवार को नगर के रांची-रीवां राज्यमार्ग से लगे बढ़नीनाला कब्रिस्तान में सोमवार की दोपहर 1 बजे लगभग 12 फुट लंबे अजगर देखा गया । जिसे वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया ।
सोमवार को दोपहर करीब एक बजे लोगों द्वारा कब्रिस्तान बाउंड्री के अन्दर एक विशालकाय अजगर (सांप )को देखा गया।इस दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ी पड़ी । लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारी को दी । सूचना पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे । वन विभाग की टीम ने घण्टों कड़ी मशक्कत के बाद विशालकाय अजगर को रेस्क्यू किया ।जिसके बाद वन विभाग की टीम ने अजगर को सुरक्षित हाथीनाला के जंगल में छोड़ दिया ।उधर अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़े जाने पर लोगों ने राहत महसूस किया ।