संवाददाता- उमेश कुमार भारती -(छत्तरपुर/पलामू/झारखण्ड)–डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVE
छतरपुर: छतरपुर प्रखंड के रुदवा गांव में सड़क दुर्घटना में मृतक एतवरिया कुंवर एवं गौतम कुमार के परिजनों से झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति सदस्य चन्दन प्रकाश सिन्हा एवं प्रखंड अध्यक्ष रवींद्र राम ने मिलकर सांत्वना दिया।मौके पर चन्दन प्रकाश सिन्हा ने कहा की परिवार के किसी भी सदस्यों का गुजर जाना बहुत ही दुखद है।इस दुख की घड़ी में पूरा झारखंड मुक्ति मोर्चा परिवार उनके साथ है एवं सरकारी प्रावधान के अनुसार हर संभव सहयोग किया जाएगा। मौके पर ही उनके आवास के जर्जर स्थिति को देखते हुए आवास कोऑर्डिनेटर संतन कुमार को तत्काल आवास स्वीकृत करते हुए कार्य प्रारंभ करने का आदेश दिया ।साथ ही यह भी कहा कि यदि उनका नाम अबूआ आवास की सूची में नहीं है तो फिर किन लोगों का नाम सूची में शामिल किया जा रहा है यह भी है जांच का विषय है।सरकार की योजनाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के प्रति शिकायत करते हुए कहा कि घायलों को ऑक्सीजन आदि संबंधित सुविधा प्रदान नहीं की जा रही है। जिस पर चन्दन प्रकाश सिन्हा ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राजेश अग्रवाल को फोन द्वारा यह आदेश निर्गत करने का निर्देश दिया कि किसी भी हालत में स्वास्थ्य संबंधित शिकायत बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आवश्यकता अनुसार हरेक घायलों को निश्चित रूप से ऑक्सीजन एवं अन्य सुविधाएं दी जाए।रविंद्र राम ने कहा की मृतक के परिजनों का आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है प्रसाषण को तत्काल सुविधा प्रदान करनी चाहिए ताकि जीवन यापन में कठिनाई ना हो। मौके पर सनी कुमार उदय कुमार रंजीत कुमार नंदू कुमार उमेश कुमार शिवनाथ सुरीला नागेश राम अरुण कुमार सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।