ओबरा सोनभद्र:- जिला फुटबॉल एसोसिएशन सोनभद्र कोर कमेटी की हुई सम्पन्न। यह बैठक कोषाध्यक्ष जय शंकर भारद्वाज के आवास पर आहुत की गई। जिसने जिला फुटबॉल एसोसिएशन के मरहुम सचिव अहमद खान (नूर) के देहांत के बाद कोर कमेटी के सभी सदस्यों के द्वारा यह निरणय लिया गया की जिला फुटबॉल एसोसिएशन सोनभद्र का कार्य पहले जिस प्रकार चल रहा था। ठी उसी प्रकार चलता रहेगा। इसमें किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। यह बैठक जिला फुटबॉल एसोसिएशन सोनभद्र के संयुक्त सचिव वाहिद हुसैन व कोषाध्यक्ष जय शंकर भारद्वाज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस बैठक में जिला फुटबॉल एसोसिएशन सोनभद्र कोर कमेटी के सदस्य अहमद रजा राइन, नूरू द्दीन खान, अरविंद यादव, सुजित कुमार, श्याम जी पाठक भी इस बैठक में उपस्थित रहे।