सड़़क सुरक्षा 2024 शपथ का किया गया आयोजन

0

सड़़क सुरक्षा 2024 शपथ का किया गया आयोजन

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE

ओबरा/सोनभद्र।सड़़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत आज दिनांक 04 अक्टूबर 2024 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,ओबरा, सोनभद्र में संचालित रोड सेफ्टी क्लब के द्वारा सड़क सुरक्षा 2024 शपथ कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. प्रमोद कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमो के बारे में युवाओं को जानने की आवश्यकता है जिससे असमय दुर्घटना से बचा जा सके। इसके उपरांत उन्होंने सभी विद्यार्थियों,प्राध्यापको एवं कर्मचारियों को शपथ ग्रहण कराया। कार्यक्रम का संचालन रोड सेफ्टी क्लब के संयोजक डॉ. महीप कुमार के द्वारा किया गया।उन्होंने बताया कि सड़़क सुरक्षा जागरूकता हेतु महाविद्यालय में कई कार्यक्रम कराए जाएंगे।

जिसमे उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर तक प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापको में प्रो.डॉ. राधाकांत पांडेय,डॉ. महेंद्र प्रकाश,डॉ. संतोष कुमार सैनी, डॉ. विकास कुमार,श्री उपेंद्र कुमार,डॉ. किरन सिंह,डॉ.अमूल्य कुमार सिंह,डॉ. वैशाली शुक्ला,डॉ.संघमित्रा एवं डॉ.तुहार मुखर्जी के साथ साथ कर्मचारी गण राजेश्वर रंजन,अरुण,सरफुद्दीन एवं छात्र छात्राओं में प्रियांशु,राजश्री,खुशी, संध्या,सरोज,गार्गी,अनुराधा,कृतिका, काजल,मोनिका,सैजल,सुमेधा, वंशिका,प्रिया,इफ्फत,आमना,नैना, सतीश,आशीष,सत्यम,नितेश के साथ अन्य विद्यार्थी इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here