राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वृहत कार्यक्रम का किया गया आयोजन

0

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वृहत कार्यक्रम का किया गया आयोजन

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE

ओबरा/सोनभद्र।अंतराष्ट्रीय अहिंसा दिवस,महात्मा गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर आज दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वृहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. प्रमोद कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों को हमारे महापुरुषों से त्याग एवं समर्पण की भावना सीखते हुए जन सेवा करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्कृत के प्रोफेसर डॉ. राधाकांत पांडेय ने बताया कि व्यक्तित्व का निर्माण सादा जीवन से ही सम्भव हो सकता है। वहीं राजनीतिक विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. महेन्द्र प्रकाश ने आज के परिवेश में अहिंसा एवं कर्तव्य परायणता के महत्व की चर्चा की। इसी क्रम में इतिहास के प्राध्यापक डॉ. सन्तोष कुमार सैनी ने महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवनी पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय के महेश पाण्डेय ने ‘वैष्णव जन को तेने कहिये भजन’ गाकर सभी को भाव विभोर किया वहीं छात्र छात्राओं में प्रियांशु एवं संजु ने देशभक्ति गीत गाया। आज के कार्यक्रम के साथ साथ महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतिम दिन स्वच्छता का कार्यक्रम भी कराया गया जिसका संचालन एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ.महीप कुमार ने किया।

सभी स्वयंसेवी पंक्तिबद्ध हो कर महाविद्यालय के आस पास स्वच्छता एवं सफाई में श्रमदान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो उपेंद्र कुमार,डॉ.बिना यादव,डॉ.विजय प्रताप यादव,डॉ.सचिन कुमार,डॉ.संघमित्रा एवं डॉ. तुहार मुखर्जी के साथ महाविद्यालय के कर्मचारीगण में राजेश्वर रंजन,अरुण कुमार,कुंदन सिंह,मनीष कुमार एवं भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here