केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का दुद्धी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत। 

0

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का दुद्धी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत।

दुद्धी, सोनभद्र।झारखण्ड से परिवर्तन जनसभा के बाद सड़क मार्ग से वाराणसी जा रहे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का शनिवार की शाम दुद्धी के संकट मोचन मंदिर के पास भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया।झारखण्ड सरकार के खिलाफ परिवर्तन यात्रा कार्यक्रम के दौरान झारखण्ड के बंशीधर नगर में कार्यक्रम के बाद उन्हें रांची निकलना था लेकिन हेलीकॉप्टर का फ्यूल खत्म होने की वजह से बाई रोड बंशीधर नगर से 12 गाड़ियों की काफिला के साथ वाराणसी के लिए निकल पड़े।कार्यकर्ताओ को रक्षा मंत्री के सड़क मार्ग से वाराणसी जाने की खबर लगते ही कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शाम करीब साढ़े छः बजे दुद्धी नगर में प्रवेश करते ही कार्यकर्ताओं ने अपने चहेते नेता की झलक पाने के लिए आतुर दिखें और रक्षा मंत्री का काफिला आते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कार के पास जाकर फुल -मालाओं से स्वागत किए। अत्यधिक भीड़ होने के कारण कमांडो ने सुरक्षा घेरे में लिया। इसी बीच लोगों से मुलाक़ात किए अपने कार पर ही खड़े होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया । इसके बाद काफिला वाराणसी के लिए रवाना हुए।इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ झारखण्ड चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय क़ृषि मंत्री शिवराज सिंह के साथ गाड़ियों का काफिला निकल पड़ा।

दुद्धी में रक्षा मंत्री के स्वागत के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित सोनी,सूरज देव सेठ, कमलेश सिंह कमल,सुरेंद्र अग्रहरी, गोरख अग्रहरिसंजू तिवारी, दीपक शाह, शिव शंकर गुप्ता जितेंद्र चंद्रवंशी, विकास मद्धेशिया,मनीष, मोनू सिंह, विशाल चौरसिया, जितेंद्र चंद्रवंशी,अमरनाथ जयसवाल, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता एवं नगरवासी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here