जलशक्ति मंत्री से मिलकर गुमशुदा हुए बेटे के मां बाप ने लगाई न्याय की गुहार
दुद्धी, सोनभद्र।शुक्रवार को अमवार क्षेत्र से दुद्धी आयी एक पीड़ित दम्पति ने जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से मिलकर न्याय की गुहार लगाई।पीड़ित दम्पति आँखों में आंसू लिए कह रही थी कि मेरे बेटे को जिन्दा या मुर्दा बरामद करा दीजिए साहब ! आज ढाई महीने से पुलिस हमलोगों की नही सुन रही है।कैबिनेट मंत्री ने पीड़िता को आश्वासन दिया कि पुलिस शीघ्र ही मामले की खुलासा करेगी।पीड़ित दम्पति ने पुलिस पर आरोप लगाया कि अमवार चौकी से लेकर जिले तक न्याय की भीख मांग रहे है लेकिन आज तक मेरे लड़के की अपहरण के बाद क्या हुआ, कहाँ है, जिन्दा है या नही पुलिस कुछ भी नही बता रही है। कहाँ कि अभी तक मात्र एक आरोपी को ही पुलिस गिरफ्तार करके जेल भेजी है जबकि अन्य आरोपी अभी घूम रहे है, जिसकी गिरफ्तारी नही हो रही है। उधर बिकलेश अपहरण के मामले को लेकर लगातार प्रयासरत है और तलाश सरगर्मी से जारी है। पुलिस सूत्रों की मानें तो बिकलेश की बरामदगी को लेकर कई टीमें लगी हुई है।
इनसेट –
आयोग के उपाध्यक्ष से अपने लड़के की अपहरण कर हत्या किए जाने की बात बताते हुए फ़फ़क पड़ी महिला
दुद्धी, सोनभद्र। शुक्रवार को एससी एसटी आयोग के उपाध्यक्ष से आपबीती सुनाते हुए कहा कि आज से करीब ढाई महीने पहले मेरे लड़के को गाँव के ही एक व्यक्ति काम के वास्ते ले गया था लेकिन कुछ दिन बाद ही लड़के को रहस्य ढंग से गायब कर दिया गया।करीब ढाई तीन महीने बाद भी लड़के का कोई सुराग नही मिलने की बात बताते हुए मां फ़फ़क पड़ी, जिसे देख हर किसी की आंखे नम हो गई।
इनसेट –
पुलिस से मामले की खुलासा करने की उठाई मांग
दुद्धी, सोनभद्र। पीड़ित महिला ने कहा कि पुलिस अभी तक मामले की सही खुलासा नही की जिससे संसय बना हुआ है। आरोप है कि पुलिस पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की फिर बाद में शिकायत पर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की गई लेकिन आज तक मेरे लड़के को बरामद नही की गई।
इनसेट –
आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने से उठ रहे सवाल ?
दुद्धी, सोनभद्र।करीब ढाई महीने पहले अमवार क्षेत्र से एक लड़के के अपहरण के आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने से पीड़ित परिवार सवाल खड़े कर रहे है। उनका कहना है कि पुलिस सिर्फ एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुप्पी साध रखी है। पूछने पर कोई सही जबाब भी नही मिलता।