रांची से बाइक रिपेयरिंग सीख कर कंचनपुर निवाशी मुकेश कुमार ने छतरपुर में खोला बाइक सर्विस सेंटर

0

संवाददाता- उमेश कुमार भारती -(छत्तरपुर/पलामू/झारखण्ड)–डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVE

छतरपुर शहर के हीरो शोरूम के सामने मुकेश बाइके रिपेरिंग सेंटर का उद्घाटन पूर्व चेयरमैन उमीदवार अरविंद उर्फ चुनमुन ने फीता काट कर किया। अरविंद उर्फ चुनमुन ने कहा कि हमारे शहर तरक्की कर रहा है, मुकेश को शुभकामनाएं बधाई देते हुए प्रसाद ग्रहण किये मौके पर उपस्थित प्रतिष्ठान के मुकेश कुमार ने बताया कि उनके प्रतिष्ठान में हर प्रकार के दो पहिया वाहन की मरम्मत कुशल मिस्त्री के द्वारा उचित रेट पर किया जाएगा।

मुकेश कुमार पहले से रांची धुर्वा रोड में लगभाग 5 साल बाइक रिपेयरिंग का काम किया है मुकेश ने बताया कि अच्छा अनुभव हो गया है और मैं कब से सोच रहा था कि अपने शहर छतरपुर में अपनी सेवा दूं,आज बहुत खुश हूं मैं सबका सहयोग से आज अपना बाइक सर्विस सेंटर का उद्घाटन किया हूं, मुकेश ने बताया कि एक बार आप जरूर मुकेश सर्विस सेंटर पर आ कर विज़ीट करें

वहीं सभी प्रकार के बाइक स्कूटर आदि के पार्ट्स, हेलमेट आदि का भी उचित मूल्य पर उपलब्ध है। इस अवशर पर अजय कुमार, चंदन कुमार ,संतोष जी,अन्ना जी,गुड्डू कुमार,प्रशांत कुमार सहित छतरपुर शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here