संवाददाता- उमेश कुमार भारती -(छत्तरपुर/पलामू/झारखण्ड)–डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVE
छतरपुर: रक्षाबंधन एक ऐसा त्यौहार है कि इस दिन बहन को भाई और भाई को बहन का बहुत बेसब्री से इंतजार रहता है। एक ही कोख से पैदा हुए दोनो भाई और बहन समाज के नियमों के अनुसार जैसे-जैसे बड़ा होते हैं एक दूजे से अलग हो जाते हैं परंतु अलग होकर भी वे दोनों एक दूसरे की जिंदगी की महत्वपूर्ण हिस्सा बने रहते हैं।
रक्षाबंधन के दिन जब भाई अपने बहन से और बहन अपने भाई से मिलते हैं तो बचपन की वह नटखट शरारती यादों को याद कर दोनों भाव विभोर हो जाते हैं और दोनों की आंखें संभवत: नम हो ही जाती है। उक्त बातें युवा एकता मंच के अध्यक्ष सह छतरपुर पाटन विधानसभा क्षेत्र के विधायक पद के भावी प्रत्याशी संदीप सरकार ने रक्षाबंधन के दिन भी अपने क्षेत्र में क्षेत्र भ्रमण के दौरान बताया। इस दौरान क्षेत्र के दर्जनों बहनों ने अपने सगा भाई की तरह संदीप के भी कलाइयों में राखी बांधकर उन्हें अपनापन का एहसास दिलाया। साथ साथ बिशूनपुर पंचायत के मुखिया सह नौडीहाबाजार प्रखंड के राजद प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारती भी उपस्थित रहे। संदीप ने रक्षाबंधन पर चर्चा करते हुए बहनों के समक्ष बताया कि रक्षाबंधन पर्व पर हम सभी भाइयों को यह शपथ लेना चाहिए कि अपने बेटी बहनों की रक्षा के लिए अगर प्राण भी न्योछावर करनी पड़ जाए तो प्राण न्योछावर करके भी इनके इज्जत आबरू और मान सम्मान को बचाएं। रक्षाबंधन के त्योहार पर अपना बहनों के लिए देने योग्य यही सबसे बड़ी उपहार है। उन्होंने कहा आज हमें उन बहुरूपियों से बिल्कुल सावधान होने की जरूरत है जो हम लोगों के बीच आकर चिकनी चुपड़ी बातें कर हमारे वोट लेकर लोकसभा विधानसभा में तो चले जाते हैं लेकिन वहां जाकर बेटी बहन की सुरक्षा कैसे हो इस पर मौन हो जाते हैं। इतना ही नहीं बल्कि वैसे बहुत सारे नेता जो बेटी बहनों के मान सम्मान पर ठेस लगने के बावजूद भी उसपर राजनीतिक करने लगते हैं। हमें जरूरत है अपने क्षेत्र से एक ऐसा पहरेदार चुनकर भेजने की जिसे इस क्षेत्र का उतना ही चिंता हो जितना अपने घर का चिंता हो।
मौके पर सीमा देवी ममता देवी,बबिता देवी, सुषमा देवी,सारदा देवी, अंजू देवी, सबिता देवी, किरण देवी सहित कई बहने उपस्थित थे।