पुतला जलाकर जमकर नारेबाजी कर किया विरोध प्रदर्शन

0

पुतला जलाकर जमकर नारेबाजी कर किया विरोध प्रदर्शन

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE

ओबरा/सोनभद्र।आज दिनांक 17/8/2024दिन शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ओबरा नगर इकाई के द्वारा सुभाष चौराहे पर नगर मंत्री ऋषभ राज यादव के नेतृत्व में ममता सरकार का प्रतीकात्मक पुतला जलाकर जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया गया।इस दौरान पूर्व तहसील ससंयोजक शिखर सोनी ने कहा की हम सभी को ज्ञात है कि,पश्चिम बंगाल के कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना सामने आई है। पश्चिम बंगाल गत अनेकों माह से महिला सुरक्षा से संबंधित घटनाएं हो रही है।विभाग सहसंयोजक सौरभ सिंह पंकज ने कहा ऐसे दुष्कर्मों में संलिप्त लोगों को बचाने का प्रयास पश्चिम बंगाल की ममता सरकार कर रही है। टीएमसी के गुंडों द्वारा भी ऐसे अनेकों दुष्कर्म पूर्व में किए गए परंतु उनके विरुद्ध में कोई भी कार्यवाही ममता सरकार द्वारा नही की गई।

बंगाल में हो रही यह घटनाएं मानवता को शर्मसार करने वाली है।इन घटनाओं को ध्यान में रखते हुए व ममता सरकार के विरोध में पुतला दहन किया गया इस दौरान अनिकेत सिंह,अनमोल सेठ,रजत भाटिया, श्याम गिरी,नील प्रताप सिंह,अविनाश चौगले, रक्षित राज,विशाल वर्मा,विशाल सिंह,संतोष मिश्रा,सुजल गोंड,अभय चौहान,अंशित पाठक, रोहित सिंह, मोनू आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here