पंखे मे तार जोड़ते समय करंट लगने से किशोर की हुई मौत,घर में छाया मातम, बभनी के झोझवा गाँव का रहने वाला था,किशोर 

0
oplus_0

पंखे मे तार जोड़ते समय करंट लगने से किशोर की हुई मौत,घर में छाया मातम

दुद्धी क्षेत्र के जपला गांव का मामला, बभनी के झोझवा गाँव का रहने वाला था,बालक

दद्धी, सोनभद्र। क्षेत्र के ग्राम जपला के बघबियानी टोला में मंगलवार की शाम 7:30 बजे घर के इकलौते चिराग की विद्युतस्पर्शघात से मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि 10 वर्षीय कृष्णा गोंड पुत्र सुरेश गोंड निवासी झोझवा बभनी कक्षा 3 का छात्र था। शाम को अपने दोस्तों के यहां से पढ़ाई करके वापस अपने घर आया था। इस बीच आज मंगलवार की शाम को घर में लगा पंखा नहीं चल रहा था, तुरंत कृष्णा पंखे में नंगे पांव तार जोड़ रहा था,शायद इस वजह से धारा प्रवाह पंखे में चिपक गया,थोड़ी देर बाद घर के लोग उसे जमीन पर गिरे हुए देखे, तो चिखने चिल्लाने लगे और किसी तरह से घर में जा रही बिजली की सप्लाई को काट दिया,और कृष्णा को कमरे से बाहर निकाला गया। ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस से नाना भैया राम गोंड द्वारा कृष्णा को सीएचसी दुद्धी लाया गया। ड्यूटी मे तैनात चिकित्सक डॉ मनोज इक्का ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया। और अस्पताल के मेमो से कोतवाली को सूचना दिया,नाना भैयाराम गोंड ने बताया कि करीब एक साल पहले उनका दामाद कृष्णा व उसकी मां नेहा को मारपीट का घर से भगा दिया था

oplus_0

 

 

और खुद जाकर गुजरात में काम कर रहा है। विगत एक वर्ष से मेरी पुत्री नेहा अपने इकलौते पुत्र कृष्णा को साथ लेकर अपने मायके में ही रहती थी। कृष्णा इकलौता चिराग था, जिसके मौत के बाद घर में मातम सा माहौल हो गया है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here